siwan election : आज खुलेगा किस्मत का पिटारा, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन

siwan election : सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती, नौ बजे के बाद आने लगेंगे रूझान डीएवी हाइस्कूल और डीएवी डिग्री कॉलेज बनाये गये मतगणना केंद्रआठ विस क्षेत्रों के 76 प्रत्याशी की किस्मत होगा फैसला

By SHAILESH KUMAR | November 13, 2025 8:41 PM

siwan election : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को सुबह आठ बजे से जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों की गिनती होगी. इसके लिए डीएवी हाइस्कूल और डीएवी डिग्री कॉलेज पर दो गणना केंद्र बनाये गये हैं. गोरेयाकोठी, महाराजगंज व जीरादेई विधानसभा क्षेत्र की मतगणना डीएवी हाइस्कूल पर होगी. वहीं सीवान सदर, बड़हरिया, दरौली, दरौंदा और रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती डीएवी डिग्री कॉलेज में होगी. मतगणना के रूझान सुबह नौ बजे के बाद आने लगेंगे. इस बीच मतगणना को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग छह कक्ष बनाये गये हैं. जबकि, एक कक्ष में बैलेट मतों की गणना होगी. मतगणना में यह तय होगा कि जीत का सेहरा महागठबंधन के सिर या एनडीए के सिर चढ़ता है या इन दोनों को पछाड़ कर कोई अन्य बाजी मार लेगा. मतगणना को लेकर एनडीए व महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. दोनों ही दल के लोग अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. विधानसभा चुनाव का परिणाम जिला ही नहीं, बल्कि राज्य फलक पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा. क्योंकि, सीवान से एनडीए प्रत्याशी के रूप में भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व महागठबंधन के प्रत्याशी विधानसभा के पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी हैं. वहीं रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब चुनाव मैदान में हैं, जो दिवंगत बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र हैं. यूं तो इस चुनाव में आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 76 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही है. मतों का ध्रुवीकरण एनडीए व महागठबंधन के पक्ष में रहा है. आज यह तय हो जायेगा कि इन आठ सीटों पर अगला विधायक कौन होंगे. मतगणना को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मतगणना के अंदर व बाहर बिहार पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया. अर्धसैनिक बलों के अलावा जिला पुलिस के जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाकर हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था की गयी है. सरकारी अधिकारियों से लेकर मतगणनाकर्मी, प्रेक्षक एवं विभिन्न उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट को पास निर्गत किया गया है. बिना पास के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है