सीवान में हाइवा की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण ओवरब्रिज को जाम कर धरने पर बैठ गये. इससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची मैरवा थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस टीम पर भी लोगों ने धावा बोल दिया, जिससे पुलिस को भागना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 8:45 PM

बिहार के मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर करीब चार बजे हाइवा की चपेट में आने से पल्सर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में आंदर थाना क्षेत्र के बडहुलिया गांव निवासी राजू मांझी के 16 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, चंद्रिका मांझी के 15 वर्षीय पुत्र अमन कुमार व रवींद्र मांझी के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल हैं. हादसे के बाद लोगों ने हाइवा ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भाग गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया ओवरब्रिज

घटना के बाद प्रमुख वीरेंद्र भगत, मुखिया अजय भास्कर चौहान, जदयू नेता संजय सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र गोंड के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण ओवरब्रिज को जाम कर धरना पर बैठ गये. इससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची मैरवा थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस टीम पर भी लोगों ने धावा बोल दिया, जिससे पुलिस को भागना पड़ा. बाद में प्रशासन को अन्य थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण तीनों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

चार घंटे तक लगा रहा जाम

मौके पर पहुंचे सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा व पीजीआरओ अभिषेक चंदन आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन देर शाम तक आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग करीब चार घंटे जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं.

Also Read: राम भक्तों के लिए रेलवे की विशेष कवायद, भारत गौरव ट्रेन करायेगी भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों का भ्रमण

सीवान में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से मुख्यमंत्री मर्माहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान जिले के मैरवा में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सीवान जिले के मैरवा में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु दुःखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

Next Article

Exit mobile version