मौर्या एक्सप्रेस में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों के पास से 36.720 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 44 हजार 64 रुपये बताई गई है

By DEEPAK MISHRA | November 10, 2025 7:53 PM

प्रतिनिधि,सीवान.आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों के पास से 36.720 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 44 हजार 64 रुपये बताई गई है.गिरफ्तार तस्करों में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के जितरबारपुर निवासी मुकेश कुमार,सारण जिले के रसूलपुर रहने के चैनवा निवासी शिवम यादव एवं गोलू कुमार यादव शामिल है. जानकारी के अनुसार,टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान एवं टास्क टीम भटनी की संयुक्त टीम द्वारा गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर–सम्बलपुर मौर्या एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-3 में तीन तस्करों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उनके बैग से 204 बोतल शराब बरामद की गई.जब्त शराब को अग्रिम कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, सदर सीवान को सुपुर्द किया गया छापेमारी में गोरखपुर ट्रेन एस्कॉर्ट कंपनी के सहायक उप निरीक्षक शिव प्रकाश सिंह, राम बड़ाई प्रसाद,बलवीर यादव, चंद्र भूषण,टास्क टीम भटनी के सहायक उप निरीक्षक हृदयानंद तिवारी, राम सकल यादव,संतोष कुमार, अरविन्द कुमार,टास्क टीम सीवान केसहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय, परमेन्द्र राय एवं विजय यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है