siwan news. दूसरे दिन भी नहीं निकला सूरज, हवा ने बढ़ायी ठिठुरन
विजिबिलिटी रही 20 मीटर, 12 घंटे विलंब से दरभंगा क्लोन, तो छह घंटे विलंब से चली लिच्छवी एक्सप्रेस
सीवान. घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी है. लिहाजा दूसरे दिन भी सूरज नहीं निकला. लोग अपने घरों में दुबके रहे. बर्फीली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोग सोकर बाहर निकले तो ओस की बूंदे फुहारे की तरह गिर रहीं थी. अधिकतम तापमान 21 व न्यून्तम 12 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे के कारण ट्रेनें-वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. रविवार को मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया था कि आने वाले तीन दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. ठंड केे चलते शरीर में गलन महसूस होने लगा है. गुरुवार की सुबह आंगन से लेकर सड़कों तक ऐसा नजारा दिखा मानों बारिश हुई हो. ओस की बूंदे बारिश की फुहारों जैसे टपक रही थीं. बताते चले कि आने वाले तीन दिनों में मौसम में ठंड का प्रकोप अधिक हो सकता हैं. इधर सर्दी से निजात पाने के लिए कहीं अलाव जल रहे हैं तो कहीं लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे हैं. बुधवार की रात्रि व गुरुवार की सुबह इस सर्दी का सबसे घना कोहरा रहा और सड़कों पर दूर से वाहनों की केवल हैडलाइट ही जलती नजर आ रही थी. रातभर बारिश की तरह ओस गिरने से सुबह भारी गलन रही. धुंध इतनी कि 20 मीटर दूर तक ही दिखाई दे रहा था. इधर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वस्त्र की दुकानों पर लोग गर्म कपड़े की खरीदारी को लेकर जुट रहे है. लिहाजा गर्म कपड़े क्रमशः जैकेट , इनर, मफलर, दस्ताना व मौजे की भी खूब डिमांड कर रहे हैं. ठंड में लिट्टी-चोखा की बढ़ी डिमांड ठंड बढ़ने के साथ लोग अपने घरों में लिट्टी-चोखा का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, अंडा की मांग बढ़ गई है. चाय-कॉफी दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.इन दिनों सुबह में कुहासे के कारण सड़कों पर वाहनों की फॉग लाइट जल उठती है. इधर, कुहासा का असर ट्रेनों के आवाजाही पर भी देखा जा रहा है. सीवान के रास्ते अन्य शहरों तक जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों के लेट चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
