siwan election : सुबह सात से साढ़े सात बजे के बीच खुलेगा इवीएम का स्ट्रांग रूम
siwan election : 112 टेबल पर होगी सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना
siwan election : सीवान. विधानसभा चुनाव के पश्चात आज मतगणना होगी. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि मतगणना के लिए सुबह सात से साढ़े सात बजे के बीच इवीएम का स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान विधानसभावार प्रतिनियुक्त आरओ के साथ सभी उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट मौजूद रहेंगे. बताया कि आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 नवंबर को शहर के डीएवी पीजी कॉलेज व डीएवी हाइस्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज में बने वज्रगृह सह मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती होगी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से मतगणना संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतगणना के दौरान सभी टेबल की वेबकास्टिंग भी की जायेगी. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. इसके लिए विधानसभावार काउंटिंग हॉल बनाया गया है. एक हॉल में कुल 14 टेबल लगाये गये हैं. इस तरह कुल आठ विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दाराैंदा, बड़हरिया, गोरेयाकोठी तथा महाराजगंज के लिए कुल 112 टेबल पर मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
