मूंदीपुर नहर में मिला एक युवक का शव, दो दिन पहले हुई थी बेटे की मौत

थाना क्षेत्र के मूंदीपुर नहर में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना तत्काल भगवानपुर हाट पुलिस को दी.

By AMLESH PRASAD | August 29, 2025 9:07 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मूंदीपुर नहर में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना तत्काल भगवानपुर हाट पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई निरंजन कुमार और पीएसआइ छपित कुमार चौबे दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की. मृतक की पहचान बड़कागांव निवासी स्व मुसाफिर भगत के 40 वर्षीय पुत्र हरिकिशोर भगत के रूप में हुई. घटनास्थल से मृतक की साइकिल भी बरामद हुई है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वह नहर के किनारे से गुजरते समय किसी दुर्घटना या अनहोनी का शिकार हो गया होगा. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक का पांच वर्षीय पुत्र तीन दिन पूर्व बीमार पड़ा था और उसकी मृत्यु हो गई थी. बेटे की मौत की खबर सुनकर हरिकिशोर गुरुवार की सुबह कोलकाता से गांव लौटा था. परिजनों ने बताया कि वे दोपहर लगभग चार बजे पैसे निकालने के लिए घर से साइकिल पर विमल मोड़ निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे. देर रात तक खोजबीन करने पर नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह स्थानीय थाने को सूचना दी गयी. शुक्रवार को ही दोपहर उनका शव मूंदीपुर नहर में मिला. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. पत्नी सीमा देवी, पुत्री कली कुमारी व अन्य परिजन चीख-चीखकर रोने लगे. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीण व आसपास के गणमान्य लोग घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है