युवती को बंधक बनाता रहा संबंध

दो माह पूर्व गांव की युवती को अपह्त कर दिल्ली में बंधक बनाकर रखने व उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देह व्यापार के लिये दवाब बनाने का नौतन थाना क्षेत्र के एक मामो का खुलासा हुआ है.मंगलवार को अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंची युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी.उधर पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की तहकीकात कर रही है.

By DEEPAK MISHRA | June 24, 2025 9:43 PM

प्रतिनिधि,नौतन.दो माह पूर्व गांव की युवती को अपह्त कर दिल्ली में बंधक बनाकर रखने व उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देह व्यापार के लिये दवाब बनाने का नौतन थाना क्षेत्र के एक मामो का खुलासा हुआ है.मंगलवार को अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंची युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी.उधर पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की तहकीकात कर रही है. बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को अगवा कर देह व्यापार कराने का प्रयास किया गया.जिसमें असफल होने पर उसे दिल्ली में ही छोड़ दिया. जिसके बाद युवती किसी तरह घर पहुंची और स्थानीय थाना में न्याय की गुहार लगाई हैं. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक 14 अप्रैल को संध्या तकरीबन 4 बजे युवती अपने घर से सामान लाने के लिए उत्तर प्रदेश के रामपुर बाजार जा रही थी. इसी बीच शाहपुर हाई स्कूल के पास उसके गांव के एक युवक ने उसे पकड़कर अपने घर पर ले गया. जहां वह अपने दो अन्य भाइयों, अपनी पत्नी तथा पुत्र के साथ मिलकर युवती को पानी में नशीले पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिससे वह बेसुध हो गई, जब उसे होश आया तो उसने अपने आप को दिल्ली में एक कमरे में पाया. जहां नशे की दवा खिलाकर उसके साथ उक्त युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा. विरोध करने पर वह युवती को प्रताड़ित करता रहा. इसी बीच युवती के आधार में पति के तौर पर अपना नाम जुड़वा दिया तथा दिल्ली के होटल में देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने लगा. जब युवती इसके लिए तैयार नहीं हुई तब 23 अप्रैल को उसे लेकर मुंबई चला गया. जहां उसने युवती के आभूषण भी बेच दिया तथा बोरीवली स्टेशन पर एक अनजान व्यक्ति से युवती का सौदा करने लगा. यह सुनते ही पीड़िता रोने चिल्लाने लगी तो अनजान व्यक्ति समझा बुझा कर लाने की बात कह कर चला गया. इसके बाद उक्त युवक पीड़िता को लेकर दिल्ली पहुंचा और वहीं उसके साथ रहने लगा. मौका देखकर पीड़िता ने आसपास के लोगों से अपने अपहरण होने की बात बताई. आसपास के लोगों को अपहरण की बात पता लगते ही अपने मकसद में नाकामयाब होता देख उक्त युवक पीड़िता को वहीं छोड़कर फरार हो गया . जिसके बाद दिल्ली में रह रहे पीड़िता के ममेरा भाई को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके पीड़िता के दिल्ली में होने की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता की मामी और ममेरे भाई ने वहां पहुंचकर पीड़िता को अपने साथ लेकर 20 जून को उसके घर पहुंचे. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई सारी घटनाओं को जिक्र करते हुए थाने में आवेदन दी है. हालांकि थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने आवेदन मिलने से इंकार किया.उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि पीड़िता थाने में आयी थी, पर आवेदन नहीं दी.इसके बाद भी घटना की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है