भाजपा की वोट चोरी जान चुकी है जनता : राहुल गांधी

एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट चोरी का मामला सामने आने के बाद अब तक जताये जा रहे संदेह सच में साबित हो चुका है.

By AMLESH PRASAD | August 29, 2025 9:18 PM

सीवान. शुक्रवार की शाम वोटर अधिकार यात्रा लेकर सीवान पहुंचे लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा, नरेंद्र मोदी व चुनाव आयोग एक साथ मिलकर वोट चोरी करते रहे हैं. एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट चोरी का मामला सामने आने के बाद अब तक जताये जा रहे संदेह सच में साबित हो चुका है. हिंदुस्तान की जनता भाजपा के वोट चोरी को अब जान चुकी है. जिसे इस बार बिहार के लोग साजिश को नाकाम कर लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करने का काम करेंगे. गोपालगंज जिले से इंडिया गठबंधन का वोटर अधिकार यात्रा मुख्य मार्ग से छाप के रास्ते जिला मुख्यालय में प्रवेश की. इसके बाद शहर के बबुनिया मोड़ पर सभा करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सभा के चलते भाजपा के लोगों के इशारे पर प्रशासन ने बिजली काटने का काम किया है. लोगों से अपनी मोबाइल की लाइट जलाने की बात कहते हुए कहा कि आपकी यह लाइट वोट की तरह है. हर गरीब, अल्पसंख्यक, पिछड़ा,महिला समेत सभी वर्गों को एक ही वोट करने का अधिकार है. इस अधिकार को अडानी व अंबानी के साथ मिलकर भाजपा के लोग छिनना चाहती है. आजादी के पहले जिसे अछूत कहा जाता था, उसे डाॅ आंबेडकर ने खत्म कर आपको संविधान दिया. इस संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने वाले बीजेपी की कोशिश को हम पूरा नहीं होने देंगे. हमने जब से भाजपा की वोट चोरी को पकड़ी है, तब से ये ऊपर नीचे जंप कर रहे हैं. आनेवाले समय में हम हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक की वोट चोरी को देश की जनता को बतायेंगे. अब हिंदुस्तान की जनता उनकी सच्चाई को जान चुकी है. हमारी यात्रा को बिहार के लोगों ने जो उर्जा दी है, इससे हमारी लड़ाई और उंचाई तक जायेगी. भाजपा के झूठे प्रोपेगंडा में नहीं आयेंगे बिहारी : तेजस्वी राजद नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है. भाजपा व उसके लोग संविधान व लोकतंत्र को मिटाना चाहते हैं. इनके साजिश को हम पूरा नहीं होने देंगे.हर जाति, धर्म सहित सभी वर्ग के लोग उनके साजिश को मिलकर नाकाम करेंगे. भाजपा बड़का झूठा पार्टी है. राहुल गांधी ने उनके वोट चोरी को पकड़ ली है. भाजपा के झूठे प्रोपेगंडा व उनके झांसे में बिहारी नहीं आयेंगे. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि चाचा जी पलटी मारते मारते चकरिया गये हैं. अब उनसे बिहार नहीं चल रहा है. पढ़ाई, दवाई नौकरी के लिए हमें बिहार में महागठबंधन की सरकार बनानी है. एक-एक वोट के अधिकार के लिए हमें लड़ना होगा : दीपंकर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचर्या ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर ने जो हमें संविधान दिया. उसे भाजपा के लोग छिनना चाहते हैं. इसके खिलाफ हम सभी लोग वोटर अधिकार यात्रा को लेकर निकले हैं. 1300 किलोमीटर की इस यात्रा में हम राज्य के अधिकांश हिस्सों को समेटना चाहते थे. इसके बाद भी कुछ क्षेत्र छूट गया. हम सभी को मिलकर अपने वोट के अधिकार को छिनने की साजिश के खिलाफ लड़ना होगा. यह इतिहास है कि बिहार जो ठान लेता है,उसे पूरा करके रहता है. आप सभी को गांव से गांव वोट को बचाने के लिए उठ खड़ा होना होगा और यह वोट अधिकार की लड़ाई को मिलकर जीतना है. अंग्रेजों से लड़कर हमने जिस आजादी को पाया उसे ये छिनना चाहते हैं : मुकेश वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 200 वर्षों के अंग्रेजों की गुलामी से लड़कर हमने आजादी पायी. आंबेडकर ने हमें संविधान दिया. जनता को लोकतंत्र में मालिक बनाया. जनता के इस वोट के अधिकार की चोरी की जा रही है. वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी व उनकी भाजपा सरकार में आयी तो 15 लाख सभी के बैंक खाते में देने, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने समेत तमाम वादे किये. जिसे सत्ता पाने के बाद जुमला कह कर भुला दिया. हम दशरथ मांझी के लोग हैं,जो कहते थे जब तक तोड़ते नहीं, तब तक छोड़ते नहीं. हमने भी ठान लिया है कि जब तक एनडीए की सरकार को उखाड़ नहीं फेंकेंगे तक तक चैन से नहीं बैठेंगे. सभा को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कन्हैया कुमार, अल्का लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, जीतेंद्र जायसवाल समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है