Siwan News : सादा जीवन-उच्च आदर्श अपनाने का हमें सीख देता है देशरत्न का जीवन : डीएम

देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती और सीवान जिले के 53वें स्थापना दिवस का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 3, 2025 9:48 PM

सीवान. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती और सीवान जिले के 53वें स्थापना दिवस का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया. सुबह 7 बजे गांधी मैदान से राजेंद्र बाल उद्यान तक प्रभातफेरी निकालकर कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक, सामाजिक संगठन और अधिकारी शामिल हुए. प्रभातफेरी के बाद गांधी मैदान और जीरादेई स्थित जन्मस्थली में डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिहाग, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि जीरादेई पहुंचे और देशरत्न के प्रति नमन किया. इसके बाद मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने दीप प्रज्वलन और केक काटकर किया. मंच पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत एडीएम प्रमोद कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी सुजीत कुमार और कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन उच्च आदर्शों, सत्यनिष्ठा और सादगी का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सीवान मेधा और प्रतिभा की भूमि है और जिला प्रशासन हर उभरती प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है. डीएम ने जिले को विकास के उच्चतम पायदान तक पहुंचाने के लिए सभी से सामूहिक प्रयास का आह्वान किया. पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिहाग ने कहा कि देशरत्न का जीवन हर भारतीय के लिए मार्गदर्शन का स्रोत है. हमें उनके आदर्शों को समझने और आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज और प्रशासन को मिलकर जिले में शांति, सद्भाव और विकास की रफ्तार बनाये रखनी होगी. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयीं. सभी विभागों की सहभागिता और लोगों की उपस्थिति ने जयंती और जिला स्थापना दिवस को यादगार बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है