दुष्कर्म के दोषियों को मिले कठोर सजा: कुशवाहा
एमएच नगर थाने के एक गांव में दरिदों का शिकार बनी एक 16 वर्षीय किशोरी के आत्महत्या करने के घटना के बाद सांसद प्रतिनिधि रमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की घोर निंदा की. साथ ही जिला प्रशासन से स्पीडी ट्रायल चला कर दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने के एक गांव में दरिदों का शिकार बनी एक 16 वर्षीय किशोरी के आत्महत्या करने के घटना के बाद सांसद प्रतिनिधि रमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को शोकाकुल पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की घोर निंदा की. साथ ही जिला प्रशासन से स्पीडी ट्रायल चला कर दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है. मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, मुखिया राजेश सिंह, हसनपुरा सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह कुशवाहा व राजकुमार महतो,जदयू नेता प्रिंस सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, रमेश यादव, बबिता सोनी, प्रकाश गुप्ता, रवींद्र कुशवाहा, त्रिलोकी राम आदि उपस्थित थे. सीआरपीएफ जवान के परिजनों से मिल दी सांत्वना हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा के मलाहीडीह निवासी देवनाथ राम के 40 वर्षीय पुत्र सीआरपीएफ जवान राजू राम की आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि रमेश सिंह कुशवाहा ने पीड़ित शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी. कहा कि इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार को दुख सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें. गौरतलब हो कि सीआरपीएफ जवान राजू राम ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. बीते दिनों इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
