शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण
एमएच नगर थाने के एक गांव में शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में अपह्वता के भाई ने स्थानीय थाने में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने के एक गांव में शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में अपह्वता के भाई ने स्थानीय थाने में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि 20 जून को लड़की ने परिवार वालों से कही की मैं पसिवड़ पिपरा स्थित कालेज में परीक्षा देने जा रही हूं.काफी देर बाद अपने घर वापस नहीं आई तो हम सब अपने स्तर से बहुत खोज बीन किये, लेकिन कुछ अता पता नहीं चला. जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बहन को गांव के तीन लोगों ने शादी के नीयत से बहला फुसला कर भगा कर ले गए है. जब मैं तथा मेरा परिवार अपनी बहन के बारे में पूछे तो उक्त व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि अपनी बहन का पता लगाने दुबारा मेरे घर आयेगा तो जान से मार देगें.इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. जानलेवा हमले में मां-बेटी घायल हसनपुरा. एमएच नगर थाना के पसिवड़ में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा किशोरी को लाठी- डंडा से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस मामले में घायल की मां लालमुनी देवी ने स्थानीय थाने में दो महिला सहित चार के खिलाफ आवेदन दिया है. लालमुनी देवी ने कहा है कि मेरी बेटी शौच को जा रही थी.तभी कुछ लोगों ने लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर घायल दिया. शोर गुल सुनकर मैं दौड़कर स्थानीय लोगों के सहयोग से अपनी बेटी को बचाया. इस बीच मुझे भी मारपीट कर घायल दिया गया. हम दोनों मां-बेटी का इलाज स्थानीय सीएचसी हसनपुरा में किया गया. इस मामले में पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
