आपराधिक मामलों में तत्काल लें एक्शन: एसपी

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने रविवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ पहली बैठक में आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा की. मीटिंग के दौरान कांडों के निष्पादन में हो रही देरी व दुष्कर्म के सभी मामलों का एक सप्ताह में निपटारा करने का सख्त आदेश जारी किया है

By DEEPAK MISHRA | July 13, 2025 9:47 PM

प्रतिनिधि, सीवान. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने रविवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ पहली बैठक में आपराधिक गतिविधियों की समीक्षा की. मीटिंग के दौरान कांडों के निष्पादन में हो रही देरी व दुष्कर्म के सभी मामलों का एक सप्ताह में निपटारा करने का सख्त आदेश जारी किया है. बैठक में एसपी ने सबसे पहले बारी-बारी से जिले के सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में हुए अपराधों की समीक्षा के साथ ही अब तक निष्पादित किए गये कांडों की जानकारी ली. कांडों के निष्पादन में देरी को देखते हुए एसपी ने कई थानाध्यक्षों की जमकर फटकार लगायी. इस दौरान उन्होंने जल्द निष्पादन के साथ ही वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार करने का निर्देश जारी किया. इस दौरान हुई लूट के अनुसंधान में देरी को ले थानाध्यक्षों की जमकर क्लास लगाई . वही एसपी ने बताया कि कांडों का अनुसंधान, मामले का खुलासे सहित अपराधियों की धर पकड़ पर विशेष जोर दिया गया. जिन थानों में मामले में लापरवाही या कोताही बरतना पायी गयी, उन्हें हिदायत देते हुए ससमय निपटरा करने को कहा गया. अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा तथा अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए हर संभव प्रयासों का निर्देश दिया है. एसपी ने स्पष्ट किया कि इस बीच पुलिस की कुछ क्राइम में उपलब्धियां भले ही बढ़ी हैं बावजूद इसके अभी और भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मीटिंग में एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, प्रभारी एसडीपीओ महराजगंज शैलेश प्रीतम, नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा प्रभारी निर्भय कुमार, नौतन थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान, जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी, गुठनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. मलमलिया मामले में गंभीर रहे एसपी बताया जाता हैं कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया में हुई तिहरे हत्या कांड में एसपी काफी गंभीर दिखे. उन्होंने सबसे पहले मलमलिया की स्थिति को जाना. जिसके बाद पचरुखी थाना क्षेत्र के घरथवालिया में हुई गोलीबारी में भी थानाध्यक्ष से गहन पूछताछ की. वहीं अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है