कैंप लगाकर सुनें लोगों की समस्याएं व करें निराकरण: डीएम

बुधवार को प्रखंड के बलहु पंचायत में रामनगर महादलित टोला में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लेने पहुंचे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने लोगों से शिकायतें भी सुनी. इस दौरान डीएम ने एक महीने के बादयहां पर कैंप लगाकर सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को लोगों की समस्याओं सुनने व त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया.

By DEEPAK MISHRA | March 19, 2025 10:24 PM

प्रतिनिधि,दरौली. बुधवार को प्रखंड के बलहु पंचायत में रामनगर महादलित टोला में विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लेने पहुंचे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने लोगों से शिकायतें भी सुनी. इस दौरान डीएम ने एक महीने के बादयहां पर कैंप लगाकर सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को लोगों की समस्याओं सुनने व त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर किन्हीं को भी किसी भी विभाग से कोई काम हो अथवा कोई शिकायत हो तो वे उस कैंप में आकर अपनी बात रखने के साथ-साथ अपना कार्य करवा सकते हैं. निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु किये जा रहे सर्वे के बारे में जानकारी ली गयी. उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि वैसे योग्य लाभुकों को जो काम के सिलसिले में जिले व राज्य से बाहर रहते हैं.अगर वे होली में घर आए हुए हैं तो सर्वे में उनका भी नाम जुड़वाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. राशन कार्ड में छूटे हुए योग्य लाभुकों का नाम भी जुड़वाने व शादी के पश्चात टोला में आने वाली नवविवाहिता का नाम भी राशन कार्ड में जोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के क्रम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी को महादलित टोला में घर-घर जाकर सभी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभ के लेने वालों की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने का निर्देश दिया.अगर अब भी किसी घर के लोग को वाजिब योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो उन्हें भी लाभ प्राप्त करने हेतु नाम जोड़ने का काम करें. जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी से सीधे संपर्क करने को कहा गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. महादलित परिवार के बच्चों की शिक्षा के बारे में डीएम ने जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि महादलित टोला का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए.इसके अलावा ,आधार कार्ड ,आयुष्मान कार्ड सुनिश्चित करने, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड मुहैया कराने, मुख्य सड़क से संपर्कता सुनिश्चित करने हेतु संपर्क पथ निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र को टोला के समीप संचालित करने, शौचालय सभी घरों में उपलब्ध कराने समेत अन्य कई निर्देश डीएम ने दिये. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीवान सदर, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है