siwan news. फ्रंटएंड से बैकएंड तक वेब एप्लीकेशन बनाने की तकनीक सीखेंगे छात्र

सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज में फुल स्टैक डेवलपमेंट पर हुई विशेष कार्यशाला

By Shashi Kant Kumar | December 18, 2025 10:31 PM

सीवान. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान द्वारा सी-डैक पटना के सहयोग से फुल स्टैक डेवलपमेंट पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को सेमिनार हॉल-1 में किया जा रहा है. इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता हृदय वर्मा (सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर) और संकेत वी रोकाडे (प्रोजेक्ट एसोसिएट) छात्रों को फ्रंटएंड से बैकएंड तक वास्तविक वेब एप्लीकेशन बनाने की तकनीक सिखाएंगे और उन्हें आधुनिक वेब विकास के नवीनतम उपकरणों तथा प्रोग्रामिंग फ्रेमवर्क से परिचित कराएंगे. प्राचार्य डॉ सूर्यकांत सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं रखतीं, बल्कि उन्हें उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ती हैं, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कॉलेज सदैव छात्रों को तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में प्रेरित करता है. वहीं, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी नवदीप पांडेय ने बताया कि यह कार्यशाला कॉलेज की उस निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके अंतर्गत छात्रों की रोजगार क्षमता और तकनीकी दक्षता को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि फुल स्टैक डेवलपमेंट आज के आईटी उद्योग की सबसे महत्वपूर्ण मांगों में से एक है और इस कार्यशाला से छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान मिलेगा बल्कि उन्हें वास्तविक प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अनुभव भी प्राप्त होगा. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएँ और अपने करियर को नई दिशा दें. इस आयोजन से कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को उद्योग-तत्पर बनाना, उन्हें आधुनिक तकनीकी कौशल से लैस करना और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है, जिससे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान की उत्कृष्टता और नवाचार की परंपरा और भी मजबूत हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है