गृहकार्य करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

प्राथमिक विद्यालय नबीगंज में एचएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन कर बेहतर ग्रीष्मकालीन गृह कार्य करने वाले पांच विद्यार्थियों को विशेष रुप से पुरस्कृत किया गया.

By DEEPAK MISHRA | June 28, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि ,बड़हरिया. प्राथमिक विद्यालय नबीगंज में एचएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन कर बेहतर ग्रीष्मकालीन गृह कार्य करने वाले पांच विद्यार्थियों को विशेष रुप से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने किया.ग्रीष्मकालीन गृहकार्य के मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों वर्ग पांच की छात्रा नंदनी कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया.जबकि पांचवीं कक्षा का छात्र उत्तम कुमार स्कूल टॉपर बना.उसने धान की नर्सरी का नवाचार किया है.इसके अलावे पांचवीं कक्षा की छात्रा रिया कुमारी व कविता कुमारी के साथ चौथी कक्षा की छात्रा अंजलि कुमारी को लेखन-सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया.शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यार्थियों को दिए गए गृहकार्य को पूरा करने व उसे अच्छी तरह से करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया.ताकि उनका विद्यालय व अपने कर्तव्य के प्रति आकर्षण बना रहा.इस मौके पर पूर्व एचएम स्मिता देवी,संत कुमार मांझी, बिंदु कुमारी, बेनजीर फातिमा, रीना कुमारी, शबीना खातून मालती सिंह, निर्मला देवी,सिंकू कुमारी स मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है