300 से अधिक स्कूलों में आज से नौवीं की वार्षिक परीक्षा

जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षा एक साथ 300 से अधिक विद्यालयों में शुरू होगी. जो 25 मार्च तक चलेगी. वार्षिक परीक्षा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर ली जाएगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है.

By DEEPAK MISHRA | March 19, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि सीवान. जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षा एक साथ 300 से अधिक विद्यालयों में शुरू होगी. जो 25 मार्च तक चलेगी. वार्षिक परीक्षा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर ली जाएगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार जो भी विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित या फेल होंगे, उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक चलेगी. परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में लेने का निर्देश स्कूलों के एचएम को दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा पास करने के बाद छात्र 10वीं कक्षा में नामांकन लेंगे. यह छात्र वर्ष 2026 में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहले दिन 20 मार्च को पहली पाली में हिंदी व उर्दू विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. वहीं 21 को पहली पाली में गणित व गृह विज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा होगी. 24 को पहली पाली में द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, हिंदी, फारसी, भोजपुरी) व दूसरी पाली में विज्ञान, संगीत की परीक्षा होगी. वहीं अंतिम दिन 25 मार्च को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है