siwan news. बीएलओ के खाते में भेजी गयी छह माह की मानदेय राशि

दारौंदा प्रखंड के कुल 162 बूथों पर तैनात बीएलओ को पांच-पांच हजार रुपये की राशि मानदेय के रूप में हस्तांतरित की गई है

By Shashi Kant Kumar | December 4, 2025 10:38 PM

दरौंदा . प्रखंड क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) के लिए राहत भरी खबर है. मार्च से अगस्त माह तक लंबित रहा छह माह का मानदेय मंगलवार और बुधवार को उनके बैंक खातों में भेज दिया गया है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दारौंदा प्रखंड के कुल 162 बूथों पर तैनात बीएलओ को पांच-पांच हजार रुपये की राशि मानदेय के रूप में हस्तांतरित की गई है. बताया गया कि आगामी चुनाव की तैयारियों को देखते हुए हाल ही में कुछ नए बीएलओ की भी नियुक्ति की गई है. इनके बैंक खाता संख्या और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर भुगतान की प्रक्रिया पूरी की गई. दस्तावेजों का मिलान पूरा होने के बाद नए चयनित बीएलओ के खातों में भी अलग से मानदेय की राशि भेजी गई है. प्रखंड प्रशासन ने कहा कि बीएलओ के मानदेय भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी रखी गई. अधिकारी ने बताया कि आगे भी भुगतान की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बीएलओ कर्मियों ने मानदेय मिलने पर खुशी जताते हुए प्रशासन का आभार प्रकट किया और कहा कि इससे चुनाव से जुड़े कार्यों के निर्वहन में प्रोत्साहन मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है