बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से शोकॉज

प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद अयुब ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि सरकार ने पूरे बिहार के प्रखंडों में बीस सूत्री का गठन किया गया है. जिससे गांव गांव में जो भी समस्या है उसका समाधान किया जा सके.

By DEEPAK MISHRA | July 8, 2025 9:25 PM

प्रतिनिधि,महाराजगंज. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद अयुब ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि सरकार ने पूरे बिहार के प्रखंडों में बीस सूत्री का गठन किया गया है. जिससे गांव गांव में जो भी समस्या है उसका समाधान किया जा सके. सांसद ने बैठक से बिना सूचना के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जब भी बैठक हो सभी विभाग के पदाधिकारी को उपस्थित रहना अनिवार्य है. सांसद ने स्वास्थ्य विभाग, कृर्षि विभाग, बीडीओ,सीडीपीओ सहित से कई विभागों के पदाधिकारियों विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हर व्यक्ति को लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रहे. सांसद ने बीडीओ से कहा कि जितने प्रधानमंत्री आवास बना है उन सब पर लोगों लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास बनाने वाले लाभुकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राशनकार्ड कितने लोगों को अभी तक नहीं मिला है. इसकी रिपोर्ट दे. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, बीडीओ बिन्दु कुमार, सीडीपीओ कमलावती, प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी कुन्दन कुमार, सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, शेषनाथ सिंह, पुष्पा कुमारी, जयशंकर मांझी, अमोद मांझी, इम्तियाज अहमद, अंजनी कुमारी, अवधेश पाण्डेय, दिलीप कुमार सिंह थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है