दो बोलेरो की टक्कर में महिला समेत सात घायल

मंगलवार की सुबह बंका मोड़ के समीप दो बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.हादसे का शिकार एक बोलेरो का चालक स्कूली बच्चों को लेने के लिये सेमरिया की तरफ जा रहा था.दूसरा बोलेरो गोपालगंज जिले से दर्जनभर लोगों को लेकर सीवान की तरफ आ रहा था.इस घटना में घायल आधा दर्जन लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By DEEPAK MISHRA | July 1, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि,नौतन. मंगलवार की सुबह बंका मोड़ के समीप दो बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.हादसे का शिकार एक बोलेरो का चालक स्कूली बच्चों को लेने के लिये सेमरिया की तरफ जा रहा था.दूसरा बोलेरो गोपालगंज जिले से दर्जनभर लोगों को लेकर सीवान की तरफ आ रहा था.इस घटना में घायल आधा दर्जन लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 8 बजे के आसपास दक्षिण दिशा से आ रही बोलेरो बच्चों को ले जाने के लिए और नौतन की तरफ से आ रही दूसरी बोलेरो के बीच बंका मोड़ के समीप जोरदार टक्कर हुयी.जिसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े. स्थानीय लोगों ने एक बोलेरो में सवार दर्जनभर लोगों को बारी बारी से बाहर निकाला. जिसमें एक ही परिवार के पुरूष महिला बच्चे सहित सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुंलेंस से ले जाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव निवासी अली असगर अपने परिवार के साथ सीवान जा रहे थे. हादसे में गोपालगंज जिले के एकडंगा गांव निवासी असगर अली के साथ पत्नी चांद तारा, पुत्री रुखसाना, गुलशन, पुत्र अफसर अली,एसराज अली, समीर अली के अलावा चालक नागेंद्र सिंह घायल हैं. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बोलोरो जप्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है