स्कॉर्पियो पलटी, 346 लीटर शराब जब्त
थाना क्षेत्र के रेवासी गांव के समीप रविवार की दोपहर शराब से लदी स्कॉर्पियो पलट गयी. जिसमे सवार चालक और तस्कर बाल -बाल बचे. स्कॉर्पियो पलटने की सूचना खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों को मिला. जब लोग स्कॉर्पियो के नजदीक गये तो उसमें शराब भरा मिला ,जबकि तस्कर और चालक नजर नही आए. कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच शराब और स्कॉर्पियो दोनों को जब्त करते हुए थाने लेकर आयी.
प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के रेवासी गांव के समीप रविवार की दोपहर शराब से लदी स्कॉर्पियो पलट गयी. जिसमे सवार चालक और तस्कर बाल -बाल बचे. स्कॉर्पियो पलटने की सूचना खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों को मिला. जब लोग स्कॉर्पियो के नजदीक गये तो उसमें शराब भरा मिला ,जबकि तस्कर और चालक नजर नही आए. कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच शराब और स्कॉर्पियो दोनों को जब्त करते हुए थाने लेकर आयी.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि स्कार्पियो से 40 पेटी (346 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. पुलिस जब तक पहुंची तस्कर व चालक गाड़ी छोड़ फरार हो चुके थे. वाहन को जब्त करते हुए वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइनर की भूमिका निभा रही एक स्कॉर्पियो में सवार शराब तस्कर ने मौके का फायदा उठाकर चालक और तस्कर को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार बड़हरिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव में छापेमारी कर शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे जयप्रकाश साह को गिरफ्तार कर लिया. एसआइ मेघनाथ चौधरी ने शनिवार की रात में थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
