सज गये होली के बाजार
सीवान.शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में होली के रंग बिखरने लगे हैं. खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है.बाजार में आयी नयी गुलाल गन से जमकर रंगों की बौछार होगी. होली पर्व को लेकर घरों में तैयारी तेजी से चल रही हैं. लोग खरीदारी करने के लिए घरों से निकल रहे हैं.
प्रतिनिधि,सीवान.शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में होली के रंग बिखरने लगे हैं. खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है.बाजार में आयी नयी गुलाल गन से जमकर रंगों की बौछार होगी. होली पर्व को लेकर घरों में तैयारी तेजी से चल रही हैं. लोग खरीदारी करने के लिए घरों से निकल रहे हैं. चार दिन का समय होली के पर्व में रह गया है .लोगों को होली की गन खूब पसंद आ रही है. वहीं बच्चों के लिए सुंदर-सुंदर पिचकारियों की डिमांड सबसे ज्यादा है. होलिका दहन 13 मार्च और 14 मार्च को होली धूमधाम से मनायी जायेगी .लोग खरीदारी करना शुरू कर दिए हैं. शहर के अस्पताल रोड, जेपी चौक,मुख्य बाजार, सुदर्शन चौक सहित अन्य स्थानों पर होली का सामान बिक रहा है. बाजारों में रंगों व पिचकारियों से दुकानें सज गई है. कार्टून पात्रों और अभिनेता से लेकर राजनेता तक के मास्क भी दुकानों पर सजे है. दुकानों पर रंगों और गुलाल के साथ-साथ गिफ्ट पैक भी जमकर बिक रहे हैं. लोगों की गिफ्ट पैक को लेकर मांग बढ़ रही है. बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की पिचकारियां दुकानों पर सजी हुई है. पांच रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक का आइटम उपलब्ध है.वही इस बार ब्यवसाइयो मे अच्छे कारोबार का उम्मीद हैं. लोगों को लुभा रहे यह आइटम होली को लेकर लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं तो उन्हें रंगों के आइटम लुभा रहे हैं. इनमें गुलाल गन, लड्डू गोपाल की पिचकारी, गुलाल गिफ्ट पैक, म्यूजिकल पिचकारी, गुलाल सिलेंडर, होली मास्क, मिक्की माउस वाटर टैंक, मुर्गा, वेलवेट, पीहू और शिवा के आइटम की डिमांड बहुत ज्यादा है. इसके अलावा नेताओं के मास्क भी बाजारों में हैं. बच्चों के लिए चाचा चौधरी व साबू और कॉमिक्स के कार्टून की पिचकारियां उपलब्ध हैं. गुलाल और रंगों के दाम बढ़े होली का सामान बेच रहे शहर के गल्ला मंडी निवासी शुभम अग्रहरी का कहना है कि इस बार गुलाल और रंगों के दाम बढ़े है. पिछले सालों के मुताबिक इस बार पांच से सात प्रतिशत दामों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि पिचकारी और अन्य सामानों पर दामों में कोई खास फर्क नहीं आया है. दस से लेकर 100 रुपये तक आइटमों के हिसाब से बढ़े हैं. लोगों द्वारा होली को लेकर खूब खरीदारी की जा रही है.देहात से भी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. खाने-पीने की परंपरागत चीजें भी बाजार में सब्जी मंडी और मुख्य बाजार समेत शहर के विभिन्न बाजारों में होली पर खाने पीने की परंगरागत चीजें बिक रही है. इनमें आलू के चिप्स, फोफी और चावल से बने नमकीन आदि बिक रहे हैं, साथ ही विविध प्रकार के तीखे नमकीन की भी खूब डिमांड है. इसके अलावा विविध ब्रांड वाले कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री होली के चलते बढ़ गई है. होली को लेकर कुर्ता-पायजामा की है अधिक डिमांड रेडीमेड गार्मेंट के व्यवसायी अजीत बर्णवाल ने बताया कि होली को देखते हुए अच्छी खासी तैयारी की है. होली के त्यौहार के हिसाब से छोटे बच्चों के शर्ट पैंट, सूट, कुर्ता पायजामा का स्टॉक जमा कर लिया गया है. साथ ही पटियाला, गरारा, शरारा की भी मांग है. दुकानदार जयंत चौबे ने बताया कि नये कलेक्शन की रेंज इस बार सजाया गया है, कुर्ता पायजामा की खूब मांग है. वहीं बच्चियों के लिए शरारा आदि की मांग है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
