हुसैनगंज में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा
यूनिसेफ के पटना कार्यालय से आईं राज्यस्तरीय पदाधिकारी रेखा राज ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु जिले के हुसैनगंज प्रखंड का भ्रमण किया.उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुसैनगंज, यूनिसेफ की सामाजिक परिवर्तन संचार (एसएमसी) और यूएनडीपी की वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) भी थे.
प्रतिनिधि,सीवान यूनिसेफ के पटना कार्यालय से आईं राज्यस्तरीय पदाधिकारी रेखा राज ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण हेतु जिले के हुसैनगंज प्रखंड का भ्रमण किया.उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुसैनगंज, यूनिसेफ की सामाजिक परिवर्तन संचार (एसएमसी) और यूएनडीपी की वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) भी थे. रेखा राज ने हुसैनगंज प्रखंड के जुड़कन स्वास्थ्य केंद्र के धोबी टोला एचडब्ल्यूसी 94 का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने एम-मेंटर पायलट योजना, जो सीवान जिले में लागू की गई है, के तहत कार्य को व्यवस्थित करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की और इसकी प्रगति की समीक्षा की. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और संक्रामक दस्त पखवाड़ा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने नियमित टीकाकरण को और मजबूत करने के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और तकनीकी पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए सभी स्तरों पर समन्वय और प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कहा कि सीवान जिला एम-मेंटर योजना के तहत बेहतर परिणाम दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
