Siwan News : नगई गांव में रिहायशी झोंपड़ी फूंकी 50 हजार से अधिक का नुकसान

चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत नगई गांव में एक झोंपड़ी को कुछ लोगों ने फूंक दिया. यह घटना बुधवार की रात की है. इस घटना के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप पीड़ित द्वारा लगाया गया है. घटना में तकरीबन 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 20, 2025 9:20 PM

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत नगई गांव में एक व्यक्ति के रिहायशी झोंपड़ी को कुछ लोगों ने फूंक दिया. यह घटना बुधवार की रात 11 बजे की है. अगलगी की इस घटना के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप पीड़ित द्वारा लगाया गया है. अगलगी की घटना में तकरीबन 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है. घटना के संबंध में पीड़ित स्थानीय निवासी धर्मेंद्र राम ने तीन नामजद सहित चार अज्ञात खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. पीड़ित ने पुलिस से कहा कि घटना के समय अपने घर पर बैठा था तभी गांव के हरेंद्र ओझा, सोनू ओझा और सोनू यादव सहित तीन अज्ञात अपने हाथ में बंदूक व हथियार लेकर हमारे दरवाजे पर आ गये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देने लगे, तभी सोनू ओझा और हरेंद्र ओझा ने मुझ पर गोली चल दी. मैंने किसी तरह जमीन पर गिर कर अपनी जान बचायी. हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तभी हरेंद्र ओझा और सोनू यादव ने हमारी झोंपड़ी में आग लगा दी, जिससे हमारे झोंपड़ी सहित उसमें रखे चावल व गेहूं जल कर राख हो गये.आरोपितों ने पूर्व में हुए केस को उठाने की धमकी भी दी है. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम देर रात मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये. इधर फायरिंग से पुलिस ने इनकार किया है. चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया फायरिंग की बात अफवाह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है