क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

सरकारी व संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग नौ व 12वीं के छात्रों का क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता-2025 के लिए पंजीयन 25 जून से शुरू हो रही है. प्रतियोगिता का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जाता है.

By DEEPAK MISHRA | June 24, 2025 9:23 PM

प्रतिनिधि, सीवान. सरकारी व संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग नौ व 12वीं के छात्रों का क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता-2025 के लिए पंजीयन 25 जून से शुरू हो रही है. प्रतियोगिता का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जाता है. पं जीयन की प्रक्रिया पांच जुलाई तक चलेगी. 6 से 9 जुलाई तक ऑनलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का अभ्यास सत्र होगा. जबकि 10 से 25 जुलाई तक पोर्टल पर ऑनलाइन स्कोरिंग राऊंड होगा. 25 व 26 जुलाई को ऑनलाइन स्कोरिंग राऊंड तैयार कर उसका प्रकाशन होगा. वहीं 27 से 29 जुलाई तक जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीइओ पुरस्कृत करेंगे. जिला स्तर पर सर्वोच्च स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 30 जुलाई को भाग लेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार झा ने बताया कि क्रॉसवर्ड एक ऐसी विद्या है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी बौद्धिक क्षमता एवं भाषायी ज्ञान को खेल-खेल में विकसित कर सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सरकारी व संबद्द विद्यालयों के वर्ग नौ से 12 के विद्यार्थियों के लिए क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है. डीइओ ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो स्तरों में आयोजित की जायेगी. प्रथम जिला स्तर पर एप एवं वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिसके तहत प्रत्येक दिन एक क्रॉसवर्ड पज़ल (पहेली) हल करने हेतु प्रतिभागियों को दिए जायेंगे और जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान हेतु चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. जबकि प्रत्येक जिला में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, जो एक टीम के रूप में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे उनके मध्य राज्य स्तर पर ऑफलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. डीइओ ने बताया कि इसको लेकर संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधान को समिति के दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जिला स्तर पर एक वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया जा रहा है. जबकि विद्यालय पर भी इस प्रतियोगिता हेतु एक प्रभारी शिक्षक को नामित किये जाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है