स्कूल परिसर में भरा बारिश का पानी
नगर पंचायत स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में बारिश का पानी भर जाने से सोमवार को छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.
प्रतिनिधि. गुठनी. नगर पंचायत स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय में बारिश का पानी भर जाने से सोमवार को छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. रविवार देर रात से सुबह तक हुई झमाझम बारिश के बाद सुबह नौ बजे जब स्कूल छात्र-छात्राएं पहुंचे तो परिसर में घुटने तक पानी भरा हुआ था. जिस कारण बच्चे किसी तरह क्लास रूम तक पहुंचे. स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण चौहान ने इसकी जानकारी स्कूल के अध्यक्ष विनोद गौड़ को दिया. अध्यक्ष स्कूल पहुंच कर पानी को देख कर इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को जानकारी दिया. बारिश का पानी इतना भरा था कि बच्चों को काफी परेशानी हो रहा था.अध्यक्ष ने स्कूल से सटे जमीन मालिक से आग्रह करते हुए पानी निकासी करने की बात कही. छात्रों का क्लास रूम तक जाना हुआ मुश्किल नगर पंचायत के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में सोमवार से बारिश का पानी भरा हुआ है और विद्यार्थियों को क्लास रूम तक पहुंचने में परेशानी आ रही है. पानी भरा होने से परिसर में कीचड़ की स्थिति बन गई है. जिम्मेदारों ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल परिसर में बारिश के बाद से पानी भरा हुआ है. इस समस्या के बारे में नगर पंचायत को भी अवगत कराया है और परिसर में मोरंग डलवाने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्कूल में बच्चों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. एक ओर जहां सरकार शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी ओर स्कूल परिसर से लेकर बरामदे तक खुले मैदान तलाई बन गए है. वहीं हैंडपंप के पास भी करीब एक फुट पानी भरा हुआ है इससे छात्राओं को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
