बारिश से गर्मी से मिली राहत

सोमवार की दोपहर बारिश होने से सूख रही फसलों को संजीवनी मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे. पानी मिलने से सूखने के कगार पर पहुंची व मुरझा रही फसलों में जान आ जायेगी. बरसात होने से धान के अलावा खरीफ की अन्य फसलों की बढ़वार में तेजी आयेगी.

By DEEPAK MISHRA | July 14, 2025 9:58 PM

सीवान. सोमवार की दोपहर बारिश होने से सूख रही फसलों को संजीवनी मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे. पानी मिलने से सूखने के कगार पर पहुंची व मुरझा रही फसलों में जान आ जायेगी. बरसात होने से धान के अलावा खरीफ की अन्य फसलों की बढ़वार में तेजी आयेगी. करीब तीन सप्ताह बाद जिले में सोमवार की दोपहर से मौसम में बदलाव आया हैं. इसके साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई जिससे किसानों में खुशी है. लोगों की उम्मीद है कि रोपनी में तेजी आयेगी. हालांकि रोपनी के लिए जितनी बारिश की आवश्यकता है अभी उतनी नहीं हुई है. लेकिन मौसम में बदलाव से किसानें के चेहरे खिल उठे हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से जहां किसानों में खुशी व्याप्त है वहीं आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. किसानों के अनुसार यह बारिश धान के पौधे के लिए अमृत के समान है. इस वर्ष जुलाई में कम बारिश होने के कारण किसान अपने खेतों में पंपिंग सेट चलाकर पटवन कर रहे थे. उसके बावजूद भी धान के पौधे को नमी नहीं मिल रही थी. किसान बलेथा गांव निवासी रामाधार शर्मा, नरेन्द्र सिंह, संजय कुशवाहा, अजय साह ,लकड़ी गांव निवासी संजीत कुमार, शंकर महतो आदि ने बताया कि यह बारिश फसल के लिए वरदान सरीखा है. मौसम में आई पांच डिग्री की गिरावट भीषण गर्मी से जूझ रहे जिले के लोगों को राहत मिली है. सोमवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश की वजह से आग बरस रहे मौसम सुहाना हो गया है. बता दें कि पिछले 25 दिनों से बारिश की कमी के चलते भीषण गर्मी से जिलावासी काफी परेशान थे. बारिश के बाद तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है. जहां जिले का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है