जितेंद्र हत्याकांड का तार यूपी से जुड़े होने की संभावना
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ऊखई चंवर से बरामद यूपी के बलिया जिले के सिकंदरापुर थाना क्षेत्र के धन धनेजा गांव निवासी जितेंद्र हत्या का मामले में पुलिस बलिया में छापेमारी करेगी. जिसके बाद हत्या का खुलासा हो सकेगा.
प्रतिनिधि,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ऊखई चंवर से बरामद यूपी के बलिया जिले के सिकंदरापुर थाना क्षेत्र के धन धनेजा गांव निवासी जितेंद्र हत्या का मामले में पुलिस बलिया में छापेमारी करेगी. जिसके बाद हत्या का खुलासा हो सकेगा. बताते चलें कि 30 मई की देर रात्रि पुलिस ने थाना क्षेत्र के उखई चंवर से जितेंद्र का शव बरामद किया था. जहां उसकी हत्या सिर कुचलकर कर दी गई थी. युवक 27 मई को परिजनों से सीवान किसी महिला का विदाई करने की बात कह कर निकाला था. लेकिन देर रात्रि तक जब वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की प्राथमिक दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. 30 मई को मुफस्सिल पुलिस ने शव बरामद की थी. वहीं सिकंदरापुर थानाध्यक्ष का कहना है कि युवक स्कॉर्पियो से सीवान के लिए निकला था. जहां उसकी शव सीवान में बरामद की गई थी. जिस स्कॉर्पियों से वह गया था अब तक उस स्कॉर्पियो का पता नहीं चल सका हैं. जिसकी जांच चल रही है. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास का कहना है कि जितेंद्र की हत्या में बलिया के अपराधी शामिल हैं. जिसकी तलाश की जा रही हैं. अब पुलिस बलिया में छापेमारी करेगी. जिसके बाद जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. यूपी में ही हत्या की आशंका थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि जितेंद्र की हत्या यूपी में ही होने की आशंका हैं. यूपी में ही किसी दुश्मनी को लेकर उसकी हत्या की गई होगी. स्थानीय सिकंदरपुर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. स्थानीय थाना की मदद मिलती तो अबतक हत्या का खुलासा हो गया रहता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
