अपराध की घटनाओं में कमी लायें थानाध्यक्ष

विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने पहली क्राइम मीटिंग समाहरणालय सभागार में की. बैठक में सभी थानों के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधकारी उपस्थित हुए. एसपी ने शराब तस्करों के गतिविधियों पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

By DEEPAK MISHRA | November 16, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने पहली क्राइम मीटिंग समाहरणालय सभागार में की. बैठक में सभी थानों के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधकारी उपस्थित हुए. एसपी ने शराब तस्करों के गतिविधियों पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही 300 दिनों एवं उससे ज्यादा समय से लंबित कांडों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में जिले में अपराध की घटनाओं में कमी लाने और अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया. एसपी ने थानावार आपराधिक घटना, उसके विरुद्ध की गई कार्रवाई, लंबित कांड एवं निष्पादन की प्रगति, कुर्की जब्ती का तामिला से लेकर विधि-व्यवस्था तक की गहन समीक्षा की. साथ ही सभी थानाध्यक्षों की लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. गोष्ठी में विगत माह के कांडों की समीक्षा की गई. एसपी ने बताया कि विगत माह में घटित गंभीर शीर्ष के अपराधों में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस महानिदेशक द्वारा पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई. लंबित वारंट एवं लंबित पर्यवेक्षण के संबंध में व ई साक्ष्य एप पर प्रविष्टियां एवं डायरी लेखन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. शराब तस्करों की गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.साथ ही शराब बरामदगी हेतु प्रभावी छापेमारी करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए.क्राइम मीटिंग में डीएसपी रक्षित, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, एसडीपीओ मैरवा गौरी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है