मलमलिया में खुला पुलिस आउटपोस्ट
थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम तीन लोगों की हत्या के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव और भय के माहौल को देखते हुए मंगलवार को सारण के डीआइजी नीलेश कुमार ने मलमलिया चौक पर हनुमान मंदिर परिसर में पुलिस आउट पोस्ट का उद्घाटन किया.
प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार की शाम तीन लोगों की हत्या के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव और भय के माहौल को देखते हुए मंगलवार को सारण के डीआइजी नीलेश कुमार ने मलमलिया चौक पर हनुमान मंदिर परिसर में पुलिस आउट पोस्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीआइजी श्री कुमार ने कहा कि मलमलिया जैसे भीड़भाड़ वाले चौक पर पुलिस आउट पोस्ट की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इससे आमलोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और अपराध पर अंकुश लगेगा.उन्होेंने बताया कि पुलिस आउट पोस्ट का प्रभार भगवानपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक शिवशंकर प्रसाद को सौंपा गया है.साथ ही एसआइ अनिल कुमार सिंह सहित चार शस्त्रधारी जवानों की तैनाती की गई है.उन्होंने कहा कि आउट पोस्ट के दोनों प्रवेश द्वारों पर पुलिस पदाधिकारी का मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित किया जायेगा ताकि आमजन किसी भी शिकायत या सूचना को सीधे साझा कर सकें. डीआइजी ने स्पष्ट किया कि मलमलिया क्षेत्र स्पिरिट आपूर्ति का एक सेंटर पॉइंट बनता जा रहा है, जिसकी गहन जांच की जाएगी. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया कि वाहन जांच सख्ती से और पूरी सतर्कता के साथ की जाए.इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि आउट पोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी चैन स्नैचिंग, जेबकतरी, वाहनों से माल की हेराफेरी जैसी घटनाओं पर विशेष नजर रखें. साथ ही बैंक, सीएसपी, एटीएम और पेट्रोल पंप की नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगे.उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि सीवान पुलिस हर परिस्थिति में जनसेवा के लिए तत्पर है और जनता से सहयोग की अपील भी की.मौके पर एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पीएसआइ छपित कुमार चौबे समेत कई पुलिस अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
