नौ लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया बाजार में तिहरे हत्याकांड के बाद से पुलिस कौड़िया वैश्य टोला में जहां कैंप कर रही हैं,वहीं वारदात में शामिल लोगों की शिनाख्त व गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.आधा दर्जन सेअधिक लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्रतिनिधि,सीवान.भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया बाजार में तिहरे हत्याकांड के बाद से पुलिस कौड़िया वैश्य टोला में जहां कैंप कर रही हैं,वहीं वारदात में शामिल लोगों की शिनाख्त व गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.आधा दर्जन सेअधिक लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार के तरफ से मुकदमे को लेकर कोई आवेदन नहीं मिलने से पुलिस की भी परेशानी बरकरार है.इन सबके बीच पुलिस घटना के पीछे प्रथम दृष्टया आपसी वर्चस्व की लड़ाई को कारण मान रही है. इस वर्चस्व की कहानी को सही ठहरानेवाले ग्रामीणों का कहना है कि यह विवाद तीन दशक पुराना है.जिसमें महाराजगंज सीट को लेकर हो रहे संसदीय चुनाव में दो पक्षों में हुई गोलबंदी के दौरान मारपीट की घटना हुई थी.इसके बाद से ही कई बार दोनों पक्ष के बीच विवाद व मारपीट की घटना होती रही है.जिसमें दोनों पक्ष के मामले थाने तक गये.कभी इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई तो कभी समझौते के आधार पर मामले को निबटा दिया गया.इस बीच दोनों पक्षों के बीच पिछले बीस दिनों से भी अचानक टकराव बढ़ गया था.जिसमें लोगों का कहना है कि हत्याकांड में जिन लोगों का नाम आ रहा है,इन पूर दूसरे पक्ष ने हमला किया था.इसके बाद दूसरे पक्ष ने हमले की तैयारी की थी.इस बीच बुधवार को एक और घटना में युवक का अपहरण कर पिटायी करने व वीडीओ बनाकर वायरल करने की बात सामने आयी.जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की.इसके बाद पीड़ित पक्ष मामले को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही था, जिसकी भनक लगते ही गोलबंद होकर इन लोगों ने हमला कर दिया.जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया है. जिसके बाद गठित एसआइटी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अबतक घटना में संलिप्त नौ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.साथ ही संपति की जांच एवं जब्ती की कारवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा आपसी वर्चस्व में हुई घटना एसडीपीओ राकेश रंजन ने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन नहीं मिला है.संदिग्ध लोगों को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है.आपसी वर्चस्व को लेकर घटना की बात सामने आ रही है. शराब तस्करी को लेकर विवाद की बात को खारिज करने के बजाय कहा कि जांच में यह मामला सामने आने पर बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
