खिलाड़ियों ने 15 पदकों के साथ रचा कीर्तिमान

विद्या भारती द्वारा आयोजित 36वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं योग प्रतियोगिता में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता का आयोजन 12-13 जुलाई को हसनपुर, राजगीर स्थित तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया था.

By DEEPAK MISHRA | July 14, 2025 9:57 PM

प्रतिनिधि,सीवान. विद्या भारती द्वारा आयोजित 36वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं योग प्रतियोगिता में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता का आयोजन 12-13 जुलाई को हसनपुर, राजगीर स्थित तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया था. प्रतियोगिता में उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार और झारखंड के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. महावीरी विद्यालय की टीम ने साहस, अनुशासन और मेहनत की मिसाल पेश करते हुए शानदार सफलता अर्जित की.विद्यालय के मीडिया प्रमुख धनंजय कुमार गुप्त के अनुसार, अंडर 19 वर्ग में संदीप कुमार और राज प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक, साक्षी कुमारी और बंटी कुमार सिंह ने रजत पदक तथा आयुष कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता.अंडर -17 वर्ग में हर्ष राज, उत्कर्ष कुमार और सृष्टि कुमारी ने स्वर्ण पदक, सिवानी कुमारी और रूपक राज ने रजत पदक, जबकि अभी मिश्रा, रोहित कुमार, यथार्थ सिंह और प्रीति कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.अंडर-14 में सिमरन सिंह ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय की परंपरा को बनाए रखा.इस उपलब्धि के पीछे शारीरिक शिक्षक रामकुमार सिंह, आचार्य राहुल नाथ तिवारी व मधुबाला कुमारी का मार्गदर्शन सराहनीय रहा. प्रधानाचार्य रवींद्र राय ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अनुशासन और नियमित अभ्यास का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है