उचक्कों ने महिला के पर्स से उड़ाये एक लाख रूपये

शहर में लगातार झपटमार गिरोह का आतंक जारी है. बाइक सवार बदमाश सुबह के समय शहर में आ जाते हैं और छिनतई व झपटमार की घटना को अंजाम देकर दोपहर तक दूसरे जिले में भाग जाते हैं. शुक्रवार को भी बदमाशों ने शहर के प्रधान डाकघर के समीप एक लाख रुपये उड़ा लिये.

By DEEPAK MISHRA | June 27, 2025 10:07 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शहर में लगातार झपटमार गिरोह का आतंक जारी है. बाइक सवार बदमाश सुबह के समय शहर में आ जाते हैं और छिनतई व झपटमार की घटना को अंजाम देकर दोपहर तक दूसरे जिले में भाग जाते हैं. शुक्रवार को भी बदमाशों ने शहर के प्रधान डाकघर के समीप एक लाख रुपये उड़ा लिये. जीरादेई थाना क्षेत्र के रुइया बंगरा निवासी सुशीला यादव पटेल चौक के समीप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये की निकासी कर पालीथीन में रुपये रख कर बगल में स्थित प्रधान डाकघर में सुकन्या योजना का पैसा जमा करने जा रही थी. इसी दौरान उचक्कों ने ब्लेड मार कर रुपये उड़ा लिये. जब महिला प्रधान डाकघर पहुंची तो पॉलीथिन में रोये नही होने पर वह रोने बिलखने लगी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी. शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच दे रहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम शहर में सुरक्षा के लिए पुलिस गस्ती वाहन के साथ टाइगर मोबाइल टीम भी लगायी गई है .शहर के जेपी चौक, बबुनिया मोड़, बड़हरिया स्टैंड सहित अन्य चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहती है. जहां बाइक की जांच भी की जाती है. इसके बावजूद पुलिस के आंख में धूल झोंक कर छिनतई व झपट मार की घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. बैंक से ही करते है रैकी बताते चले कि झपट्टा मार गिरोह जितनी भी घटना को अंजाम दे रहे है. वह गैंग बैंक से ही रैकी करते रहते है. गिरोह बैंक में ही बैठे रहते है और वह देखते रहते है कि कौन सा व्यक्ति कितने रुपये की निकासी कर रहा है और रुपये की निकासी करने के बाद बैंक से ही पीछा लग जाते हैऔर रास्ते मे झपट्टा या लूट की घटना को अंजाम देते है बोले पदाधिकारी महिला द्वारा अबतक आवेदन प्राप्त नहीं केिया गया हैं. पुलिस आने स्तर से जांच कर रही हैं. राजू कुमार ,नगर इंस्पेक्टर सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है