फंदे से लटका मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में कैलाश यादव का 22 वर्षीय पुत्र मनु कुमार यादव का शव बुधवार को फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.

By DEEPAK MISHRA | March 19, 2025 10:19 PM

प्रतिनिधि, नौतन. थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में कैलाश यादव का 22 वर्षीय पुत्र मनु कुमार यादव का शव बुधवार को फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनु के माता-पिता एवं छोटे भाई पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते हैं, वहीं बड़ा भाई विदेश में रहता है. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घर पर अपने चाचा के परिवार के साथ रहता था. चाचा परमहंस यादव ने बताया कि पिछले एक वर्ष से उसकी दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. वह अपने चाचा के घर खाना खाकर मंगलवार को अपने दरवाजे की कुंडी लगाकर सो गया. बुधवार की सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसकी चचेरी भाभी ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगायी. जब उधर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसकी भाभी ने आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने कमरे के पीछे के वेंटिलेटर से झांक कर देखा, तो वह गले में फंदा डालकर लटका हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उसकी चचेरी भाभी एवं आसपास के लोगों ने दरवाजे को धक्का दिया. जब दरवाजा खुला तो छत में लगे कड़ी से साड़ी के फंदे में लटका मृत पड़ा दिखाई दिया. इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार के माध्यम से पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में लग गये. थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि उक्त युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया जा रहा है फिर भी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है