3.52 लाख खाते में भेजी गयी 38.75 करोड़ पेंशन की राशि

शुक्रवार को जिले के 3 लाख 52 हजार 310 पेंशनधारियों के खाते में 38 करोड 75 लाख 41 हजार रूपये डीबीटी के जरिए हस्तांतरित किये गये. कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया गया था, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित किया

By DEEPAK MISHRA | July 11, 2025 9:41 PM

प्रतिनिधि, सीवान. शुक्रवार को जिले के 3 लाख 52 हजार 310 पेंशनधारियों के खाते में 38 करोड 75 लाख 41 हजार रूपये डीबीटी के जरिए हस्तांतरित किये गये. कार्यक्रम का आयोजन पटना में किया गया था, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित किया. जिला स्तर पर इसका सीधा प्रसारण डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में किया गया. जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर व वार्ड स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छह प्रकार के दी जा पहले यह राशि पहले लाभुकों को चार सौ रूपये प्रतिमाह मिलता था. परंतु इस महीने से 11 सौ रूपये बतौर पेंशन के तौर पर प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी उपस्थित रहीं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है, ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले. डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि जिले में 1460 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इनमें जिला स्तर, प्रखंड स्तर पर विभिन्न विद्यालयों, वार्ड स्तर पर व राजस्व ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला स्तर पर डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सभी 19 प्रखंड मुख्यालय सभागार, सभी ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम में कार्यक्रम स्थल पर पेंशनधारी शामिल हुए. मौके पर उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है