Siwan News : लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों के गहने चोरी, पांच महिला चोरों को घेर कर पकड़ा

सीतामढ़ी से आनंद विहार जानेवाली 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस में मैरवा स्टेशन पर चढ़ते समय कुछ महिला चोरों ने दो महिला यात्रियों के गहने चोरी कर लिये.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 3, 2025 9:37 PM

सीवान. सीतामढ़ी से आनंद विहार जानेवाली 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस में मैरवा स्टेशन पर चढ़ते समय कुछ महिला चोरों ने दो महिला यात्रियों के गहने चोरी कर लिये. घटना के तुरंत बाद पीड़ितों ने शोर मचाया, जिस पर मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों की मदद से चोरों को घेरकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पकड़ी गयी महिलाओं के पास से लगभग सभी चुराये गये गहने बरामद किये गये. पकड़ी गयी महिलाओं में रोहतास की सुरागिया देवी, दानापुर की मुखर्जी देवी, रोहतास की खुशी देवी, भोजपुर की किरण देवी और नवादा की जाऊत्रि देवी शामिल हैं. सभी महिलाएं छपरा के साढ़ा ढाला में एक साथ रहती हैं. बताया जाता है कि देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के भरही निवासी रमेश साहनी की पत्नी सविता साहनी और मझौली राज वार्ड संख्या 11 निवासी अरुण साहनी की पत्नी रीमा साहनी ट्रेन में चढ़ रही थीं. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर महिला चोरों के गिरोह ने गहने चोरी की कर ली. पकड़ी गयी आरोपित महिलाओं को आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना सीवान ले जाया गया. पीड़ित महिला रीमा देवी ने मंगलवार को आवेदन दिया था, जिसके आधार पर जीआरपी ने बुधवार को मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है