जिले में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

जिले के छह प्रखंडों में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. परिणाम 11 जुलाई को आयेगा. जिले के एक जिला परिषद सदस्य,तीन पंचायतों में मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य, 5 ग्राम कचहरी के सरपंच, 38 ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पद, 87 ग्राम कचहरी के पंच पद समेत कुल 137 पदों के लिए चुनाव करवाया गया.

By DEEPAK MISHRA | July 9, 2025 10:07 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के छह प्रखंडों में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. परिणाम 11 जुलाई को आयेगा. जिले के एक जिला परिषद सदस्य,तीन पंचायतों में मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य, 5 ग्राम कचहरी के सरपंच, 38 ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पद, 87 ग्राम कचहरी के पंच पद समेत कुल 137 पदों के लिए चुनाव करवाया गया. वोटिंग महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया. ज्यादातर पोलिंग बूथों पर महिलाओं की मौजूदगी ज्यादा दिखी. सभी प्रखंडों के मतदान के शुरुआती दौर में मतदान की गति धीरे रही. सुबह नौ बजे तक वोट का प्रतिशत कम था पर दिन चढ़ने के साथ ही मतदाता अपने-अपने घरों से निकलना शुरु हुए. जिसके बाद मतदान प्रतिशत का ग्राफ भी बढ़ा. दोपहर बाद तीन बजे के बाद मतदान के अंतिम घंटें में खूब वोटिंग हुई. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. खेढ़वां और मिरजुमला में शांतिपूर्वक हुई वोटिंग भगवानपुर हाट. प्रखंड के खेढ़वां और मिरजुमला पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार को हुए उपचुनाव में लोगों ने शांति से वोट डाला. कुल 21 बूथों पर मतदान हुआ. इन दो सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे, सभी बूथों पर पुलिस की तैनाती थी और पूरे चुनाव के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है