पंचायतों में समय पर लगे सोलर लाइट : डीएम
सोमवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने पंचायती राज विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा की.इस दौरान डीएम ने मनरेगा से बन रहे पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पूर्ण करने का निर्देश दिया.
संवाददाता,सीवान.सोमवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने पंचायती राज विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा की.इस दौरान डीएम ने मनरेगा से बन रहे पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सर्वे की चर्चा करते हुए निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.पंचायत में लग रहे सोलर लाइट का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया.बैठक में जल जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के संबंध में दिशा- निर्देश देते हुए डीएम ने जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में जन-जागरूकता का माहौल बनाने का अनुरोध किया. पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं निर्माण कार्य के पश्चात उसका सदुपयोग करने में जनप्रतिनिधि गण से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जतायी. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के संबंध में जनप्रतिनिधि गण को अधिकारी गणों से समन्वय कर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिलवाने को कहा. बैठक में स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में प्रगति से अवगत कराया गया. डीएम के द्वारा बताया गया कि सभी योजनाओं की लगातार समीक्षा की जाती है एवं मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में तत्पर रहने को निर्देश दिया जाता है. सभी प्रखंडों में आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के संबंध में निर्देश देते हुए डीएम ने बताया की आदर्श ग्राम की स्थापना से चौमुखी विकास हो सकेगा और इस संबंध में अन्य ग्राम पंचायत में भी इस संबंध में जागरूकता आयेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
