बाबा महेंद्रनाथ पर एक लाख श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

प्रखंड के ऐतिहासिक मेहंदर में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ी थी श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को ही साम से मेहंदार पहुंचना शुरू हो गया था. जिले के अलावे छपरा गोपालगंज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया, गोरखपुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा को जलाभिषेक करने के लिए मेंहदर पहुंचे थे. पुजारियों की माने तो करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया.

By DEEPAK MISHRA | July 14, 2025 9:41 PM

प्रतिनिधि,सिसवन. प्रखंड के ऐतिहासिक मेहंदर में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ी थी श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को ही साम से मेहंदार पहुंचना शुरू हो गया था. जिले के अलावे छपरा गोपालगंज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया, गोरखपुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा को जलाभिषेक करने के लिए मेंहदर पहुंचे थे. पुजारियों की माने तो करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया. श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.इस दौरान मंदिर परिसर में महिला पुरुष पुलिस बल द्वारा शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही थी. चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ,सीओ पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी मधुनिधि मधुकर, अनिल चौधरी के नेतृत्व में सिसवन, चैनपुर, हसनपुरा सहित कई थानों की पुलिस के अलावा जिला पुलिस बल के करीब सैकड़ों महिला और पुरुष जवान सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए थे. मेहंदार पहुंच डीएम व एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी सोमवार की जलाभिषेक से पहले महेंद्र नाथ मंदिर पहुंचे मेले की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया.जिलाधिकारी ने मंदिर के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, अभरण सरोवर, चेंजिंग रूम एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. सभी संबंधित अधिकारियों को श्रावण मेले के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इस दौरान सदर एसडीओ, एसडीपीओ सहित स्थानीय सीओ पंकज कुमार थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा आदि मौजूद रहे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है