सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र के हिलसर पोल फैक्ट्री के पास शनिवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद वाहन ,चालक फरार हो गया.मृत व्यक्ति भगवानपुर अंसारी महला का नूर महम्मद बताया जा रहा है

By DEEPAK MISHRA | November 15, 2025 9:24 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के हिलसर पोल फैक्ट्री के पास शनिवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद वाहन ,चालक फरार हो गया.मृत व्यक्ति भगवानपुर अंसारी महला का नूर महम्मद बताया जा रहा है.दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि चेहरा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो है. घायल युवकों में महमदपुर गांव के तेरस साहनी का पुत्र संतोष साहनी तथा एक अन्य युवक भगवानपुर डीह गांव का रहने वाला गुड्डू महतो बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार तीनों युवक भगवानपुर डीह से निकली एक बरात में शामिल होने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी.दुर्घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.मौके पहुंचे पीएमआई छपित कुमार चौबे और वीरचंदप्रकाश ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है