पलानी में आग लगने से वृद्ध की मौत

थाना क्षेत्र के महमदा गांव में मंगलवार की देर रात मच्छर मारने वाला अगरबत्ती से निकली चिंगारी से लगी आग में जलने से सत्तर वर्षीय रामवचन महतोकी मौत हो गयी. .ग्रामीणों के अनुसार रात करीब दो बजे रामवचन महतो की पलानी में आग लग गई.

By DEEPAK MISHRA | July 9, 2025 10:13 PM

प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के महमदा गांव में मंगलवार की देर रात मच्छर मारने वाला अगरबत्ती से निकली चिंगारी से लगी आग में जलने से सत्तर वर्षीय रामवचन महतोकी मौत हो गयी. .ग्रामीणों के अनुसार रात करीब दो बजे रामवचन महतो की पलानी में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि खाट पर सोये वृद्ध को संभलने का मौका भी नहीं मिला. आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पलानी पूरी तरह जल चुकी थी और वृद्ध की जलकर मौत हो चुकी थी.सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि रामवचन महतो खाट के नीचे मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जला कर सोए थे.संभवतः उसी की चिंगारी से पलानी में आग लग गई.घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पीएसआइ छपित कुमार चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा.मृतक की पत्नी देवंती देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव का माहौल गमगीन हो गया है. स्थानीय ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं.घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि विभाकर पांडेय मौके पर पहुंचे और मुखिया नीपू देवी की ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है