siwan news. पैसे मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाने पर 160 लाभुकों को नोटिस
10 दिनों की दी गयी मोहलत, निर्माण नहीं कराने पर होगी प्राथमिकी
मैरवा. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अनुदान की राशि प्राप्त करने के बावजूद मकान निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है. नगर पंचायत ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन्होंने प्रथम और द्वितीय किश्त की राशि लेकर भी घर नहीं बनाया है, उन पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि की वसूली की जायेगी. इसके लिये नगर के 13 वार्डो में 160 लाभुकों को नोटिस भेजा गया है. जिसमे 10 दिन का समय निर्धारित किया गया है. नोटिस देने के 10 दिन के बाद अगर लाभुक निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराते हैं, तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नोटिस देने के बाद आवास योजना में कार्यरत कर्मी जांच में जुट गये है. इस संबंध में ईओ नेहा रानी ने कहा की जिन लोगों ने जानबूझकर योजना राशि का दुरुपयोग किया है.उनसे वसूली कर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
