siwan news. सार्वजनिक शौचालय नहीं, लोगों को होती है परेशानी
कपड़ा, श्रृंगार व अन्य सामान की खरीदारी को रोज बड़ी संख्या में पहुंचती हैं महिलाएं
गुठनी. सरकार ने शहर से लेकर गांव में स्वच्छ निर्मल भारत व अन्य योजना के तहत शौचालय निर्माण हेतु अभियान चलाया है. इन योजनाओं पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन नगर पंचायत के मुख्य बाजार सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर आज भी सुलभ शौचालय नदारद है, जिससे परेशानी हो रही है. अधिकतर चौकों पर सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोगों को विभिन्न परेशानियों के बीच गुजरना पड़ता है. खासकर महिलाओं व छात्राओं को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. साथ ही पुरुष भी परेशान रहते हैं.
जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय में शौचालय का निर्माण हुआ है. इसके अलावा एक भी चलंत शौचालय का निर्माण नगर पंचायत के किसी वार्डों में उपलब्ध नहीं है. जिसको लेकर विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों को शौचालय के लिए काफी परेशानी होती है.वहीं, नगर के मुख्य मार्ग पटेल चौक, तेंनुआ चौराहा, नीमतला चौक, सेलौर चौराहा, जतौर बाजार आदि प्रमुख स्थान आज भी सुलभ शौचालय विहीन है. इसके अलावा नगर पंचायत में मूत्रालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. लिहाजा लोग विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के समीप ही यंत्र तंत्र मूत्र त्याग करते हैं. प्रखंड में क्षेत्रीय लोग सुलभ शौचालय के आज भी मोहताज हैं. इसके बावजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. बाजार में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है कोई बस पकड़ने तो कोई बाजार करने आता है इसमें पुरुष तो किसी तरह खुले में शौच कर लेते हैं लेकिन महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.क्या कहते हैं चेयरमैन
नगर पंचायत की बैठक में प्रमुखता से चर्चा की गयी है. जल्द नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय व मूत्रालय निर्माण कराया जाएगा.राजेश गुप्ता,
अध्यक्ष, नगर पंचायतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
