44 स्कूलों में एनजीओ ने शुरू की एमडीएम की आपूर्ति

सीवान का नाम मंगलवार से सूबे के उन जिलों के साथ जुड़ गया, जहां प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों के लिए स्वयंसेवी संस्था द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत कर दी गयी.

By DEEPAK MISHRA | July 15, 2025 9:10 PM

प्रतिनिधि, सीवान. सीवान का नाम मंगलवार से सूबे के उन जिलों के साथ जुड़ गया, जहां प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों के लिए स्वयंसेवी संस्था द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने की शुरूआत कर दी गयी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरूआत नगर पंचायत के क्षेत्राधीन विद्यालयों से शुरू की गयी है. जिन नगर पंचायत क्षेत्र में इसकी शुरूआत हुई है, उसमें गुठनी के 11, मैरवा के नौ, महाराजगंज के 16 तथा बसंतपुर के आठ सहित कुल 44 विद्यालय शामिल हैं. इसकी शुरूआत मंगलवार को पीएम पोषण योजना के डीपीओ जय कुमार ने गुठनी में केंद्रीयकृत रसोईघर का बच्चों सहित अन्य के साथ फीता काटकर किया. डीपीओ ने बताया कि सूबे के अधिकतर जिलों में पूर्व से एनजीओ द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों के लिए पका पकाया भोजन की शुरूआत की जा चुकी है. अब सीवान में उन जिलों में शामिल हो गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग पीएम पोषण योजना को शैक्षणिक कार्यों में लगे शिक्षकों से अलग करना चाहता है, ताकि उनके अनुभवों का उपयोग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में किया जा सके. बनी रहेगी पूर्व की तरह एचएम की जिम्मेदारी- डीपीओ ने बताया कि विद्यालय में पीएम पोषण को लेकर पूर्व की तरह प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी बनी रहेगी. वे पूर्व की तरह एमडीएम की गुणवत्ता सहित अन्य की मानिटरिंग करते रहेंगे. एमडीएम का पैरामीटर पूर्व की तरह ही रहेगा. दो स्तर पर होगी गुणवत्ता की जांच- डीपीओ की मानें तो एमडीएम के गुणवत्ता की जांच अब दो स्तर पर होगी. एमडीएम बनाने के बाद सबसे पहले एनजीओ द्वारा चखा जायेगा. उसके बाद विद्यालय में उपलब्घ कराने के बाद पूर्व की भांति चखकर ही बच्चों को परोसा जायेगा. विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की जिम्मेदारी एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराये गए एमडीएम को पूर्व की भांति बच्चों के बीच अपने हाथों से परोसेंगी. साफ सफाई पर अधिक ध्यान- एनजीओ द्वारा जहां एमडीएम पकाया जायेगा, वहीं साफ सफाई का अधिक घ्यान रखा जायेगा. एनजीओ द्वारा स्थापित किये गए केंद्रीयकृत रसोइ घर को चारों तरफ से चहारदीवारी से ढका गया है. वहां सुयोग्य कर्मियों की देखरेख में एमडीएम बनाया जायेगा.नगर पंचायत गुठनी में मून लाइट, मैरवा में वीमेन रूरल एंड डेवपलमेंट, महाराजगंज में निर्बल संस्था वबसंतपुर में द पीपुल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पका पकाया भोजन उपलब्घ कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है