siwan news. संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत

बसंतपुर थानाक्षेत्र के बसाव टोले नगरी में हुई वारदात, अर्जुन प्रसाद की पत्नी रिंकु कुमारी के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | December 4, 2025 10:14 PM

बसंतपुर. थानाक्षेत्र के बसाव टोले नगरी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. गुरुवार की सुबह 9 बजे सूचना मिलने पर थाने के एसआइ संजीव कुमार सुमन बसाव टोले नगरी पहुंचे, जहां शव को बिस्तर पर पड़ा पाया. पुलिस ने मृतका का जीभ बाहर व गले पर काला निशान देखा. घटना की पूरी जानकारी लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतका बसाव टोले नगरी के अर्जुन प्रसाद की पत्नी रिंकु कुमारी (20 वर्ष) है, जिसकी शादी महज छह माह पहले ही हुई थी. बताया गया कि मृतका का मायका बसंतपुर थानाक्षेत्र के धनौआ में है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी हो रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है