दरौंदा, हुसैनगंज व नौतन में नये थानाध्यक्ष
सारण के डीआइजी नीलेश कुमार ने जिले के तीन थानों में नये थानाध्यक्षों की नियुक्ति की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आदेश पत्र जारी किया है. गुठनी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विकास कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए दरौंदा थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है.
सीवान. सारण के डीआइजी नीलेश कुमार ने जिले के तीन थानों में नये थानाध्यक्षों की नियुक्ति की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने आदेश पत्र जारी किया है. गुठनी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विकास कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए दरौंदा थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं दरौंदा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक छोटन कुमार को स्थानांतरित करते हुए हुसैनगंज थाना के थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है. अनुजाति-जनजाति थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश पासवान को थानाध्यक्ष नौतन के पद पर पदस्थापित किया गया है. धर्मेंद्र ने संभाला गुठनी थानाध्यक्ष का पद गुठनी. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विकास कुमार सिंह का स्थानांतरण दारौंदा कर दिया गया है. उनके स्थान पर धर्मेंद्र कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. नये थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कार्यभार संभालते ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं. उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि रहेगा. कानून व्यवस्था में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना उनका मुख्य लक्ष्य होगा. स्थानीय लोगों ने सिंह को विदाई दी साथ ही धर्मेंद्र कुमार का उत्साह से स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
