भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या

आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में भूमि विवाद को लेकर भतीजा ने अपने 65 वर्षीय चाचा देवेंद्र तिवारी की गोली मारकर कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जाती है. मृतक देवेंद्र तिवारी रिटायर्ड आर्मी के जवान थे. गोली की आवाज सुन वहां क्षणिक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. भतीजे ने चाचा के सीने में दो गोली मारी. आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी आंदर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तभी रास्ते में मौत हो गई.

By DEEPAK MISHRA | November 15, 2025 9:56 PM

प्रतिनिधि, हसनपुरा/आंदर. आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में भूमि विवाद को लेकर भतीजा ने अपने 65 वर्षीय चाचा देवेंद्र तिवारी की गोली मारकर कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जाती है. मृतक देवेंद्र तिवारी रिटायर्ड आर्मी के जवान थे. गोली की आवाज सुन वहां क्षणिक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. भतीजे ने चाचा के सीने में दो गोली मारी. आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी आंदर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तभी रास्ते में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख चीत्कार मच गया. सभी दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे. इधर घटना का अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृत चाचा और आरोपित भतीजा के बीच भूमि विवाद का मामला चल रहा था. शुक्रवार को तियांय नहर पर दोनों के बीच झड़प हुई थी. जहां लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया था. उसी दिन देर शाम चाचा के सीने में दो गोली मारकर भतीजा ने हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष पपन कुमार घटना स्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गए. वहीं आरोपित युवक को पुलिस कस्टडी में ले लिया. मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियों में मनोज कुमार तिवारी, रिमझिम व विक्की है. बच्चों की शादी हो चुकी है. मनोज कुमार सीआरपीएफ का जवान है. शनिवार की दोपहर शव पोस्टमार्टम कराकर पैतृक गांव पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. शव का अंतिम संस्कार दरौली स्थित सरयू घाट पर किया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है