जिले में नीलाम पत्रवाद में 74.67 करोड़ की हुई वसूली

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिले में नीलाम पत्रवाद के तहत कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के फलस्वरुप राशि की वसूली में भी तेजी आई है.

By DEEPAK MISHRA | March 19, 2025 10:30 PM

सीवान. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिले में नीलाम पत्रवाद के तहत कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के फलस्वरुप राशि की वसूली में भी तेजी आई है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक धारा सात के तहत कुल 10 हजार 795 नोटिस निर्गत किया गया है. वहीं 1547 बकायेदारों से कारण पृच्छा किया गया है. जबकि 17 को डिस्ट्रेस वारंट एवं 151 को बाडी वारंट निर्गत किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नीलाम पत्रवाद में फंसे कुल राशि 237 करोड़ रुपये के विरुद्ध अबतक कुल 74 करोड़ 67 लाख रुपए की वसूली कर ली गई है. डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वैसे नीलामपत्र पदाधिकारी, जिन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कोर्ट नहीं किया है एवं मामलों को निष्पादित नहीं किया है. उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी निर्गत की गई है. उन्होंने नीलाम पत्रवाद पदाधिकारियों को नियमित रूप से नीलाम पत्रवाद से संबंधित कोर्ट करने के साथ ही नोटिस को विधिवत तामिला कराने एवं नियमानुकूल बाडी वारंट/डिस्ट्रेस वारंट जारी करने को निर्देशित किया है. साथ ही संबंधित बैंक के पदाधिकारियों को भी बकाया राशि वसूलने में हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी बैंक समन्वयकों को भी निर्देशित किया है कि जिला के नीलामपत्र वादों के लंबित मामलों को समाप्त करने के लिए वे नीलामपत्र पदाधिकारियों का पूर्ण रूपेण सहयोग करें, ताकि लंबित मामलों को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है