Siwan News : सांसद ने विकास कार्यों के लिए पेट्रोलियम मंत्री को सौंपा मांग पत्र

सांसद विजय लक्ष्मी ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा है कि सीवान ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों की संख्या कम है. किसानों, व्यापारियों व नागरिकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. गुठनी, मैरवा, आंदर, जीरादेई, दरौली, हुसैनगंज, लकड़ी नबीगंज व भगवानपुर में पेट्रोल पंपों की स्थापना की जाये.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 27, 2025 9:24 PM

सीवान. सांसद विजय लक्ष्मी ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मांग पत्र सौंपा. उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि सीवान ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों की संख्या कम है जिसके चलते किसानों, व्यापारियों व नागरिकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. विशेष रूप से गुठनी, मैरवा, आंदर, जीरादेई, दरौली, हुसैनगंज, लकड़ी नबीगंज व भगवानपुर में पेट्रोल पंपों की स्थापना की जाये. वहीं गोरेयाकोठी, बड़हरिया, पचरुखी और रघुनाथपुर में नए गैस एजेंसी केंद्र खोले जाये, जिससे लोगों को सुगमता से एलपीजी मिल सके, क्योंकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाखों परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिले हैं, जबकि सिलिंडर की समय पर उपलब्धता अभी भी चुनौती बनी हुई है. शहर समेत महाराजगंज, बड़हरिया, जीरादेई एवं बसंतपुर में सीएनजी स्टेशन स्थापित किया जाये. साथ ही पीएनजी सेवा का विस्तार किया जाय. जिससे लोगों को सस्ती और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा मिल सके. केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री को सौंपे गये पत्र में सांसद ने पेट्रोलियम स्टॉक डिपो की स्थापना की स्थापना, पेट्रोलियम आधारित उद्योगों के विकास की मांग की है. इससे परिवहन लागत भी कम होगी और आपातकालीन स्थितियों में तेल भंडारण की सुविधा मिलेगी. साथ ही महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकारी पेट्रोल पंप एवं एलपीजी वितरण केंद्रों में महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है. सांसद ने उज्ज्वला योजना से लाभान्वित महिलाओं को एलपीजी वितरण प्रणाली से जोड़ने का अनुरोध भी मंत्री से किया है, जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है