87 हजार से अधिक मतदाताओं का करना है सत्यापन
विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान धीेरे धीरे जोर पकड़ रहा है. बीएलओ डोर टू डोर जाकर गड़ना प्रपत्र मतदाताओं को वितरण तो कर रहे हैं. प्रखंड में 87 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन के लिए 84 बीएलओ लगाये गये हैं.
मैरवा. विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान धीेरे धीरे जोर पकड़ रहा है. बीएलओ डोर टू डोर जाकर गड़ना प्रपत्र मतदाताओं को वितरण तो कर रहे हैं. प्रखंड में 87 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन के लिए 84 बीएलओ लगाये गये हैं. इसकी मॉनिटरिंग के लिए बीएलओ सुपरवाइजर तथा नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं. उसके बाद प्रखंड में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिससे बीएलओ सहित मतदाताओं को किसी तरह की कोई जानकारी लेने में कोई असुविधा नहीं हो. बीडीओ धनंजय कुमार लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. बीएलओ के कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं. शुक्रवार को मतदान केंद्र संख्या 85 के बीएलओ हरेराम गिरि द्वारा भरौली में मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म का घर घर जाकर वितरण किया, तथा सरकार के दिशा निर्देश से अवगत कराया. डीडीसी व एसडीओ ने विशेष गहन पुनरीक्षण को ले मतदाताओं को किया जागरूक प्रतिनिधि, हसनपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को ले गुरुवार को उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार और सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से मतदाताओं को जागरूक किया. साथ ही लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, संशोधन कराने और फर्जी नामों को हटाने की प्रक्रिया की जानकारी दी. अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. जहां अधिकारियों ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लगे उपस्थित कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रपत्र -6, संशोधन के लिए प्रपत्र -8 तथा मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने हेतु प्रपत्र -7 की जानकारी दी. साथ ही विशेष रूप से सेवा में लगे मतदाताओं के लिए प्रपत्र-12 का वितरण किया गया. इस प्रपत्र के माध्यम से वे मतदाता जो सुरक्षा बल, चुनाव ड्यूटी या अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे हैं, उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अधिकार दिया गया है.इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का दौरा भी किया और बीएलओ तथा बूथ स्तर पर नियुक्त कर्मचारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह सहित सभी पर्यवेक्षक, सभी बीएलओ आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
