siwan news. पीएमश्री स्कूलों में खुलेंगी मिनी मिट्टी जांच प्रयोगशाला

इस पहल से छात्रों का बौद्धिक विकास होगा, साथ ही किसानों को खेतीबाड़ी में उर्वरकों के सही इस्तेमाल में मदद मिलेगी

By Shashi Kant Kumar | December 11, 2025 8:48 PM

सीवान. स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक समझ विकसित करने के साथ ही पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से जिले के चिह्नित पीएमश्री स्कूलों में मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी. जहां स्कूली छात्र-छात्राएं मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ हीं मिट्टी की जांच करते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी बनाएंगे. इस नई पहल से छात्रों का बौद्धिक विकास होगा. साथ ही किसानों को खेती-बाड़ी में उर्वरकों के सही इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित पीएमश्री स्कूलों में प्रयोगशाला खोलने की स्वीकृति वहां के प्राचार्यों से मिलनी है. स्वीकृति मिलने के साथ हीं जिला कृषि विभाग योजना को धरातल पर उतारने की कवायद में जुट जाएगा.

विद्यालय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम में सातवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाना है. मिट्टी जांच के लिए नमूना संग्रह के दौरान बच्चों की मुलाकात ग्रामीणों से होगी. ऐसे में सामाजिक सहभागिता भी बढ़ेगी. वहीं दूसरी ओर, समाज के लोगों से मिलकर बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा. कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र मिट्टी के नमूने एकत्र करेंगे. स्कूल में स्थापित प्रयोगशालाओं में उनका परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार करेंगे. किसानों के पास जाकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड में एकत्रित जानकारियों के अनुसार उन्हें प्रशिक्षित करेंगे. इससे छात्रों को प्रयोग करने, मृदा नमूनों का विश्लेषण करने, मृदा में मौजूद जैव विविधता का अन्वेषण करने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है